आयुक्त कार्यालय के भवन में प्रवेश पर होगी थर्मल स्क्रीनिंग और पल्स मप्र ऑक्सीमीटर से जांच

 


भोपाल, संवाददाता। आयुक्त कार्यालय, भोपाल संभाग के भवन में संचालित सभी शासकीय कार्यालयों के अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित प्रवेश द्वार पर पल्स ऑक्सीमीटर एवं थर्मल स्कैनर से स्क्रीनिंग कराना अनिवार्य होगा कार्यालय के बाहर और अन्दर मास्क पहनना होगा। कोविङ-19 महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा शासकीय कार्यालयों के लिए जारी एस.ओ.पी. का पालन कराने के उद्देश्य से संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने सभी कार्यालय प्रमुखों को आदेश जारी कर निर्देश दिए हैं जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कार्यालय के अंदर बैठक व्यवस्था में कम से कम 2 मीटर की दूरी के सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करेंगे कार्यालय में कार्यशील ऐसी को 24 से 30 सेंटीग्रेड तापमान एवं 40 से 70 प्रतिशत सापेक्षिक आद्रता पर संचालित करेंगे कार्यालय के सभी दरवाजेहैंडल सीढ़ियों, वाशबेसिन इत्यादि को एक प्रतिशत हाइपोक्लोराईड विलयन अथवा किसी अन्य संक्रमण मुक्त करने वाले विलयन से साफ सफाई करवाएंगे प्रयोग किए गए दस्ताने और फेस कवर को सुरक्षित तरीके से डिस्पोज करेंगे, इसके लिए कार्यालय परिसर में कूड़ादान रखवाया जाएं कार्यालय भवन के बाहर वाहन चालकों, अंगरक्षक को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोविङ-19 संक्रमण से बचाव के Do's and don'ts का पालन करना होगा सभी वाहन चालक 1 प्रतिशत हाइपो क्लोराईड विलयन/ डिटर्जेंट से वाहनों को कोविङ-19 संक्रमण से मुक्त करना सुनिश्चित करेंगे कार्यालय परिसर में कोई व्यक्ति कोविड संक्रमण पॉजिटिव पाया जाता है तो तत्काल अपने कार्यालय के वरिष्ठ को अवगत कराते हुए चिकित्सीय सलाह अनुसार क्वारंटाइन होना सुनिश्चित करेंगे कोई अधिकारी कर्मचारी कोविड संक्रमण क्षेत्र में निवास करता है तो उसे कार्यालय आने से मुक्त किया गया है। इसके साथ ही कार्यालय परिसर में बिना मास्क प्रवेश वर्जित रहेगा। रूमपान करते पाए जाने पर 500 रूपये जुर्माना किया जाएगा उसके साथ ही जारी एक अन्य आदेश में संभागायुक्त कार्यालय भवन में प्रवेश करने से पहले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की लिए प्रकाश सिसोदिया होमगार्ड प्रभारी के निर्देशन में दो व्यक्तियों की ड्यूटी लगाई है। प्रातः 10:00 से सांय 6:00 बजे तक कार्यालय भवन के प्रवेश द्वार पर समस्त व्यक्तियों की स्क्रीनिंग, पल्स ऑक्सीमीटर से रीडिंग और स्क्रीनिंग जांच की जाएगी।


जिले में दूध की शुद्धता की जाँच शुरू शहरी और ग्रामीण क्षेत्र स्थित 7 डेयरियों से 7 सैंपल जांच के लिए गए


भोपाल। संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने दूध की जाँच हेतु 3 दिवसीय विशेष अभियान चलाने के निर्देश खाद्य सुरक्षा विभाग को दिए हैं। आज जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों करोंद, इंद्रपुरी, कोलार,लालघाटी, हलालपुर और संजीव नगर से खुले दूध के आज 7 नमूनें खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अंतर्गत जाँच हेतु लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी दूध डेयरियों सहित दूध सप्लाई वालों के दूध की भी जांच की। शहर में कई दूध डेयरी संचालित है,जिनमें दूध आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आता है। खाद्य सुरक्षा विभाग की 3 टीमों ने भोपाल शहर और ग्रामीण क्षेत्र स्थित 7 डेयरियों से 7 सैंपल जांच के हेतु लिये गए हैं। जिन्हें जाँच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। संभागायुक्त ने संभाग के सभी जिलों में दूध की जांच के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को दिए है।