भोपाल,संवाददाता। इस साल यदि सामान्य गति से बारिश हुई तो बड़ा तालाब समेत भोपाल जिले के सभी 9 बांध और तालाब 15 जुलाई तक पूरे भर जाएंगे। यह अनुमान जल संसाधन विभाग ने लगाया है। बड़ा तालाब अभी 5 फीट, कोलार डैम 11 मीटर, कलियासोत 3 मीटर, केरवा 4 मीटर, हथाईखेड़ा 4 मीटर खाली है। अभी इनमें इतना पानी जमा है कि बिल्कुल भी बारिश न हो, तब भी एक साल तक किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध रहेगा। अधिक समय में धीमी और मध्यम बारिश भूजल को रिचार्ज करती है, जबकि कम वक्त में ज्यादा बारिश नदियों का जल स्तर बढ़ाती _है। यदि इस बार कम वक्त में तेज बारिश हुई तो बाढ़ की स्थिति बन सकती है। बार-बार डैम के गेट खोलने पड़ सकते हैं। पिछले साल _ अगस्त में हुई भारी बारिश के कारण बार-बार सभी डैम ओवरफ्लो हुए थे। कलियासोत के गेट 40 बार, केरवा के 28 बार खोले गए थे। इस बार बड़ा तालाब की स्थिति बीते 10 साल में सबसे बेहतर है। इसका वॉटर लेवल अभी 1661.60 फीट है, जो फुल टैंक लेवल (एफटीएल) से 5.20 फीट खाली है। इसमें अभी 2030.2 एमसीएफटी (57.48 एमसीएम) पानी है। यदि कैचमेंट एरिया में औसतन 10 से 15 बार भी तेज बारिश हुई तो यह भर जाएगा। पिछली बार 40 बार खोले खोलने पड़े थे कलियासोत के गेट भोपाल जिले में 9 प्रमुख डैम और तालाब हैं, जिनमें बारिश का 221.7 मिलियन क्यूबिक मीटर (एमसीएम) साफ पानी जमा होता हैसबसे ज्यादा 101.60 एमसीएम पानी बड़े तालाब (भदभदा डैम) में समाता है। दूसरे नंबर पर कलियासोत डैम है, जिसमें 34.41 एमसीएम पानी समाता है। तीसरा बड़ा डैम केरवा है जिसमें 22.56 एमसीएम पानी भरता है। 2019 के मानसून में सभी पूरे भर गए थे।