बाबा रामदेव ने दी सफाई, बोले क्या कोटटाई वाले ही रिसर्च कर सकते हैं? टाइप

corona vaccine petition Delhi High Court Baba Ramdev Patanjali CEO ...


हरिद्वार, एजेंसी। बाबा रामदेव ने पतंजलि की दवा पर हुए विवाद को सफाई दी। उन्होंने बुधवार को कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कोरोना के के लिए पतंजलि की कोरोनिल श्वसारि दवा पर कोई कानूनी प्रतिबंध आज से हमारी कोरोनिल उपलब्ध हो जाएगी। हमने अलगराज्य सरकारों से भी बात ने कहा कि आयुष मंत्रालय ने कहा कि आप क्योर शब्द इस्तेमाल तो हमने कहा कि ठीक है इसे कोविड HE पसारि दवा पाल की कोरोनिल क्योर नहीं कहकर कोविड मैनेजमेंट कह लेंगे। रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने 23 जून को कोरोना का इलाज ढूंढने का दावा करते हुए कोरोनिल और श्वासारि दवा लॉन्च की थी। इसके 5 घंटे बाद ही केंद्र ने कहा कि पतंजलि के इस दावे के फैक्ट और वैज्ञानिक तथ्यों की जानकारी नहीं है।