भोपाल में कोरोनासेमौत का आंकड़ा 100 के पार

चिरायु अस्पताल से 23 लोग हुए डिस्चार्ज


Indore Coronavirus Update: 117 Corona positives found in Indore ...


भोपाल, संवाददाता। बुधवार से 15 दिवसीय किल अभियान शुरू हुआ है। वहीं दूसरी राजधानी भोपाल में कोरोना तीन माह 101 लोगों की जान ले चुका है। इससे अधिक अन्य कारणों से मौत हुई है। फिर भी यह महामारी का विषय बनी हुई है। हालांकि राजधानी में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ रफ्तार काफी तेज है। वर्तमान में एक्टिव केस भोपाल में है। बुधवार नए संक्रमित मिले हैं। वहीं 23 स्वस्थ होकर घर पहुंचे हैं। प्रदेश के जिलों में वायरस नियंत्रण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में सरकार और समाज साथ-साथ कार्य करेंगे इसके लिए आज से कोविङ-19 के व्यापक सर्वेलेन्स के लिए किल कोरोना अभियान शुरु हो गया है। यह अभियान 15 जुलाई तक चलेगा। राजधानी में घटी संक्रमण की रफ्तार कोरोना वायरस कि रफ्तार राजधानी घटी है। यही कारण है 85 में से 16 वार्ड अब ग्रीन जोन में आ गए हैं। इन वार्ड में पिछले 14 दिनों से कोई भी कोरोना का केस नहीं आया है। इसके अलावा राजधानी में कोरोना संक्रमण घटने के साथ दायरा भी सीमित होने लगा है। आंकड़ों के मुताबिक राजधानी के रेड जोन में भी स्थितियां तेजी कर दिया जाएगा। हालांकि 7 रेड जोन ऐसे से बदल रही हैं। अगर ऐसी स्थितियां कुछ भी हैं जहां कोरोना संक्रमित मरीजों दिन और रहेंगी तो इन्हें भी ग्रीन जोन में आंकड़ा बढ़ रहा है।


भोपाल में 58 नए संक्रमित मिले


वार्ड 34 की स्थिति अभी भी चिंताजनक साल के धर्मेन्द्र नहेत ने कोरोना को मात आंकड़ों मुताबिक राजधानी का वार्ड नंबर दी है। प्रदेश में 69 टीआरयूएनएटी 34 अभी भी चिंता का विषय बना हुआ साईट्स संचालित है, जहां जिला स्तर पर । अकेले इसी वार्ड में 204 संक्रमित टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगीमरीज हैं। वहीं, रेड जोन में कोरोना वायरस स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि किल से संक्रमित मरीजों की पहचान जल्द हो कोरोना अभियान के बाद प्रदेश में टेस्ट सके इसके लिए स्वास्थ विभाग अब सर्वे प्रति मीलियन की संख्या 4022 से करा रहा है। चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं ___ बढ़कर 7747 हो जाने की संभावना हैअस्पताल से बुधवार को 23 लोग स्वस्थ जो कि राष्ट्रीय औसत से अधिक है। इसी होकर घर लौटे। इनमें 11 माह का युवान तरह अधिक सेम्पलिंग के परिणाम स्वरूप यादव और एक साल का हितेश शामिल प्रदेश की पॉजीटिविटी दर में भी गिरावट । वहीं 68 साल महेन्द्र डागा और 65 आएगी।